दर्दनाक हादसा: सागर में करंट लगने से 20 गायों की मौत, CM ने जताया शोक

8/26/2019 9:49:24 AM

सागर: मध्य प्रदेश के सागर जिले में करंट लगने से 20 गायों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना सागर जिले के रहली इलाके के कडता गांव की है। जहां रविवार दोपहर गायों का एक झुंड गांव घास चर रहा था तभी 33 केवी की हाईटेंशन लाइन टूट कर जमीन पर गिर पड़ा। बारिश के कारण जमीन गीली होने के चलते उसमे तेजी से करंट फैला जिसकी चपेट में आने से 20 गायों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। सूचना के बाद सीएम कमलनाथ ने बड़ी मात्रा में हुई गायों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया।

PunjabKesari

नेता प्रतिपक्ष ने की मुआवजे की मांग
घटना की सूचना के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा ने नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और सरकार से उचित मुआवजे की मांग की। उन्होंने जिन गायों की मृत्यु हुई है उनके मालिक को जल्द मुआवजा मिले और घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो।


ऊर्जा मंत्री ने दिए जांच के निर्देश
घटना की जानकारी मिलते ही ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने तुरंत घटना की जांच के निर्देश जारी कर दिए। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और लिखा, 'सागर जिले के ग्राम कड़ता मे 20-25 गायों की करंट से जो मृत्यु हुई है, उसका मुझे बेहद दुःख है अतः उनकी क्षतिपूर्ति की राशि नियमानुसार देय होगी। इस शिकायत के निराकरण हेतु एस.ई. सागर को संबंधित लापरवाह अधिकारियों की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दे रहा हूं।'

सीएम कमलनाथ ने जताया शोक
घटना पर सीएम कमलनाथ ने दुख जताते हुए कहा, 'सागर जिले के ग्राम कड़ता में बिजली के तार टूटने से करंट से 20 गायों की मृत्यु की घटना बेहद दुखद है। नियमानुसार मृत गायों के मालिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इस मामले की जांच भी करवायी जायेगी। यदि किसी की लापरवाही या दोष सामने आया तो उस पर भी कड़ी कार्यवाही होगी।'


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News