छत्तीसगढ़ के इस मेडिकल कॉलेज में एक साथ 20 डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा, चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था

Wednesday, Nov 06, 2024-08:35 PM (IST)

राजनांदगांव (देवेंद्र गोरले) : मेडिकल कॉलेज में आज 20 डॉक्टरों ने एक साथ सामूहिक रूप से इस्तीफा दिया है। उन्होंने अपना यह इस्तीफा कॉलेज के डीन को सौंपा है जिसे डीन ने आगे प्रेषित कर दिया है। अब शासन जो भी निर्णय लेगी उसके हिसाब से तय होगा कि सभी डॉक्टर वापस अपनी ड्यूटी पर लौटते हैं या नहीं।

PunjabKesari

दरअसल सरकार द्वारा डॉक्टरों के ड्यूटी टाइम के बाद क्लीनिक नहीं चलाने का जो निर्णय लिया गया है उसी के विरोध में 20 डॉक्टरों ने सामूहिक इस्तीफा दिया है। इधर एक साथ 20 डॉक्टरों के इस्तीफा देने से मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्था का आलम है। मरीजों को इलाज के लिए बचे हुए डॉक्टरों के पास लंबी लाइन लगानी पड़ रही है।

PunjabKesari

मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता पवन जेठवानी ने बताया कि एक साथ 20 डॉक्टरों ने इस्तीफा डीन को सौंपा है जिसे शासन स्तर पर भेज दिया गया है। व्यवस्था को सुधारने के लिए उनके इस्तीफे पर पुनर्विचार करने के लिए बैठक आयोजित की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News