स्वास्थ्य मंत्री के प्रभार वाले जिले में डॉक्टर नहीं, कुत्ते बैठते हैं… सुनकर मंत्री खुद चौंक गए

Friday, Jan 09, 2026-11:50 AM (IST)

शहडोल. (कैलाश लालवानी): मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर अपने प्रभार वाले जिले शहडोल पहुंचे। इस दौरान एक अजीब घटना सामने आई जब कांग्रेस नेता और जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र पटेल ने बीजेपी नेताओं की भारी भीड़ के बीच घुसकर ब्यौहारी और आसपास के स्वास्थ्य केंद्रों की बदहाल स्थिति मंत्री के सामने रख दी।

कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र पटेल ने मंत्री को बताया कि बराछ स्थित सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की जगह कुत्तों ने डेरा जमा रखा है। यह सुनते ही स्वास्थ्य मंत्री ने बीच में ही रोककर पूछा— आप कहना क्या चाहते हैं? वहां पदस्थापना किसकी है?

इस पर कांग्रेस नेता ने साफ कहा — “पदस्थापना डॉक्टरों की है, लेकिन डॉक्टर आते ही नहीं। जनता परेशान है, अस्पताल भगवान भरोसे चल रहा है।”

भारी भीड़ के बीच कांग्रेस नेता और स्वास्थ्य मंत्री के बीच हुई यह वार्ता का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं।

इसके अलावा, कांग्रेस नेता ने मंत्री को ज्ञापन देते हुए बताया कि ब्यौहारी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की भारी कमी है। विशेषज्ञ डॉक्टर लगभग न के बराबर हैं। उन्होंने कहा कि ब्यौहारी, बराछ और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएँ न्यूनतम स्तर पर हैं, जबकि शहडोल काफी दूर है और रीवा जाना आम जनता के लिए लगभग असंभव है।

पुष्पेंद्र पटेल ने कहा - आप जिले के पालक मंत्री हैं, फिर भी यही हाल है। यदि आपके अपने जिले में यह स्थिति है, तो बाकी प्रदेश का क्या हाल होगा?

राजेन्द्र शुक्ल इससे पहले भी शहडोल के प्रभारी मंत्री रह चुके हैं, फिर भी जिला अस्पताल से लेकर मेडिकल कॉलेज तक की स्थिति किसी से छुपी नहीं है। इस दौरान मौके पर मौजूद बीजेपी के नेता चुप रहे और किसी ने भी अस्पतालों की इन समस्याओं पर कोई टिप्पणी नहीं की। उल्टा, कांग्रेस नेता को ही सार्वजनिक रूप से सरकार की स्थिति बतानी पड़ी।

इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने जवाब दिया कि -

“प्रदेश में बड़ी संख्या में डॉक्टरों की भर्ती की जा रही है। स्थायी डॉक्टरों के साथ अतिरिक्त डॉक्टर भी सेवाएँ देंगे। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएँ बेहतर होंगी। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएँ आज भी ICU में उपलब्ध कराई जा रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News