25 ग्राम ब्राउन शुगर को बेचने की फिराक में था आरोपी, चढ़ा पुलिस के हत्थे

4/2/2019 6:38:05 PM

इंदौर: लोकसभा चुनाव को लेकर एमपी में पुलिस का सर्चिंग अभियान जोरों शोरों पर है। इसी कड़ी में पुलिस ने शहर में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक युवक को ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा है। आरोपी युवक से 1.5 लाख रुपए कीमत की करीब 25 ग्राम ब्राउनशुगर भी जब्त हुई है। आरोपी होटलों ओर पबों में आने वाले युवाओं को ये ब्राउन शुगर पुड़िया में उपलब्ध करवाता था और खुद भी इसका आदी है।


PunjabKesari

हीरानगर पुलिस के अनुसार,  गिरफ्तार आरोपी 29 वर्षीय कौशल पिता नंदकिशोर कोष्टी परदेशीपुरा निवासी है। वह चंद्रगुप्त मौर्य चौराहे पर एमआर-10 के पार जेब में 25 ग्राम ब्राउन शुगर की थैली लिए उसे बेचने के लिए घूम रहा था। ये होटलों और पबों के बाहर खड़े होकर नशे के आदी युवाओं को ड्रग्स बेचने का काम करता था। आरोपी ये ड्रग्स प्रतापगढ़ के किसी व्यक्ति से लेने की बात स्वीकारी है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News