26वीं रिलायंस ट्रॉफी इंटर प्रेस बैडमिंटन प्रतियोगिता 16 अगस्त से, विजेताओं को मिलेंगे ट्रॉफी और खास पुरस्कार
Saturday, Jul 29, 2023-08:02 PM (IST)

भोपाल(प्रतुल पाराशर): 26वीं रिलायंस ट्रॉफी इंटर प्रेस बैडमिंटन प्रतियोगिता 16 अगस्त से टीटी नगर स्टेडियम में आयोजित की जा रही है। टूर्नामेंट मीडिया से जुड़े कर्मचारी खिलाड़ी ही हिस्सा ले सकेंगे। टूर्नामेंट में सिंगल, डबल्स और मिक्सड डबल्स के मुकाबले खेलें जाएंगे। टूर्नामेंट दो कैटेगरी में होगा। इसमें एक कैटेगरी में एडिटोरियल से जुड़े साथी हिस्सा लेंगे। जबकि दूसरी कैटेगरी में मीडिया संस्थान के अन्य सेक्शन के कर्मचारी व अधिकारी भागीदारी करेंगे।
भोपाल खेल पत्रकार संघ द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में विजेताओं को ट्रॉफी और ट्रेकसूट से पुरस्कृत किया जाएगा। इच्छुक खिलाड़ी टीटी नगर स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में सुबह 9-11 के बीच अपनी एंट्री जमा करा सकते हैं। टूर्नामेंट का उदघाटन सुबह 11.00 बजे खेल संचालक रवि गुप्ता, रिलायंस के मेंटोर फरहान अंसारी और भोपाल खेल पत्रकार संघ के संरक्षक मृगेंद्र सिंह करेंगे। इसके बाद सितंबर के पहले सप्ताह में टेबल-टेनिस और शटिंग के मुकाबले होंगे। जबकि जनवरी में इंटरप्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जाएगा।