इंदौर में 21 किलो गांजे के साथ 3 गिरफ्तार, वाहन चेकिंग के दौरान एक्टिवा से किया बरामद

4/15/2024 8:03:50 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में चेकिंग के दौरान एक स्कूटी पर सवार तीन लोगों से करीब 21 किलो गांजा जब्त किया है। दरअसल, एक्टिवा सवार तीन लोगों को पुलिस ने रोका तो वह वाहन लेकर पुलिस से भागने लगे शंका होने पर स्कूटी पर सवार तीनों लोगों को रोककर तलाशी ली गई तो एक बोरे में भरी हुई 21 किलो गांजा पुलिस को मिला। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ को जप्त करते हुए आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

PunjabKesari

द्वारकापुरी पुलिस कैट रोड पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान पुलिस मो अवैध रूप से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तीन आरोपी मादक पदार्थ सहित पुलिस के हाथ लगे। तलाशी के दौरान उनके पास से 21 किलो गांजा बरामद किया। इस मामले में एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि तीन आरोपियों के गांजे के साथ पकड़ा है। द्वारकापुरी थाने पर आरोपियों से बारीकी से पूछताछ करने में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News