इंदौर की लसुड़िया क्षेत्र में लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाली महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार..

4/26/2024 12:36:16 PM

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में जमीन के नाम पर धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही मामला लसुड़िया क्षेत्र से सामने आया है जहां एक महिला से एक महिला ने 42 लाख रुपए की धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें पूरा मामला इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र का है। 

PunjabKesari

यहां की रहने वाली राजबाला ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई की उसे आरोपी उमा शर्मा ने जमीन दिखाई थी। उसको लेकर 42 लाख रुपए उमा ने राजबाला से ले लिए थे और फर्जी कागजात तैयार कर राजबाला को दे दिए। उसके बाद हकीकत सामने आई तो उमा ने पैसे देने से मना कर दिया। राजबाला की शिकायत पर लसुड़िया पुलिस ने धोखाधड़ी और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी उमा शर्मा को गिरफ्तार किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Recommended News

Related News