उज्जैन पुलिस ने लाखों रुपए की चोरी का किया खुलासा, एक शातिर चोर गिरफ्तार...

4/7/2024 3:39:13 PM

उज्जैन। (विशाल सिंह): मध्य प्रदेश की उज्जैन पुलिस ने 2 महीने पहले हुई चोरी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण जब्त किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि अभी पकड़े गए आरोपी को रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। उज्जैन पुलिस इन दिनों पुराने अपराधों की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। जिसमें उसे सफलता भी हाथ लग रही है।


 पुलिस कंट्रोल रूम में एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बड़नगर थाना क्षेत्र के रावदिया कला गांव में दो माह पहले उदय नारायण सिंह के यहां हुई लाखों रुपए की चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में गांव में ही रहने वाले वीरेंद्र उर्फ गोलू राजपूत नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है। जिसने सूने मकान की रैकी कर वारदात को अंजाम दिया था। 

PunjabKesari
पूछताछ के बाद पुलिस ने युवक के पास से सोने के कुंडल, पांच सोने की अंगूठी, सोने के बिछिया और चांदी जब्त की है। जिसकी कीमत करीब 4 लाख रुपए है। उज्जैन पुलिस ने बताया है कि युवक ढाबे और होटलों में अनाप-शनाप रुपए खर्च कर रहा था। इस सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Recommended News

Related News