फाइव स्टार होटल से रशियन लड़की समेत 3 कॉलगर्ल गिरफ्तार, रायपुर में बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

Sunday, Nov 20, 2022-05:41 PM (IST)

रायपुर(सत्येंद्र शर्मा): राजधानी रायपुर में एक सेक्स रैकेट का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जहां एक नामी फाइव स्टार होटल से रशियन लड़की समेत 3 कॉलगर्ल्स को पकड़ा है। पुलिस ने मुखबिरी की सूचना पर तीनों लड़कियों को हिरासत में लिया है। तीनों लड़कियों को देह व्यापार के लिए बुलाकर अग्रसेन धाम मोड़ स्थित वी डब्ल्यू कैन्यान होटल में रुकाया गया था।

आपको बता दे कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व उप पुलिस अधीक्षक आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू के नेतृत्व में थाना तेलीबांधा पुलिस टीम द्वारा सूचना की तस्दीक कर सूचना सही पाये जाने पर वी डब्ल्यू कैन्यान होटल में जाकर चेक किया गया। चेकिंग कार्यवाही के दौरान 3 अलग-अलग कमरों में 3 महिलाएं जिनमें से 1 महिला उज्बेकिस्तान (रशियन) तथा 2 महिला पंजाब की निवासी वहीं मिली। महिलाओं से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि एक दलाल द्वारा उन्हें होटल में बुलाकर देह व्यापार कराया जा रहा था।
जिस पर आरोपी दलाल टिकरापारा निवासी धरम उर्फ़ राहुल के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 727/22 धारा 4, 5, 7 पीटा एक्ट  का अपराध पंजीबद्ध किया गया है l आरोपी दलाल फरार है जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं l वी डब्ल्यू कैन्यान होटल के मैनेजर से भी पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News