आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

Saturday, Sep 28, 2019-01:26 PM (IST)

छतरपुर: छतरपुर जिले में शुक्रवार को हो रही तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हो गए। घटना ओरछा रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव रमनपुरा में हुई। 

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, रमनपुरा गांव में कुशवाहा परिवार के सदस्य खेत से काम करके लौट रहे थे। रास्ते में बारिश होने के कारण गांव के ही शंकर मंदिर में जा बैठे, तभी मंदिर के पास अचानक आकाशीय बिजली गिरने से मत्थी पत्नी 65 वर्षीय भूरा कुशवाहा, बेटा कैलाश, प्यारीबाई पत्नी मज्जू कुशवाहा की मौके पर मौत हो गई। वहीं मज्जू कुशवाहा का पुत्र राहुल एवं मृतक कैलाश कुशवाहा की पत्नी मीना घायल हो गई। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News