मां के खिलाफ शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचा 3 साल का बच्चा, वीडियो वायरल होने पर गृहमंत्री ने गिफ्ट में दी साइकिल

Wednesday, Oct 19, 2022-03:15 PM (IST)

भोपाल: पुलिस स्टेशन में मां की शिकायत करने वाले तीन साल के मासूम को मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गिफ्ट में साइकिल और चॉकलेट दी है। दरअसल, तीन साल का बच्चा अपने पिता के साथ बुरहानपुर के एक थाने में अपनी मां के खिलाफ शिकायत करने गया था क्योंकि जिद्दी होने पर उसकी मां ने उसे डांटा था। गिफ्ट मिलने के बाद मंगलवार को विभाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा किया जिसमें बच्चा पुलिस और अपने परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में खुशी खुशी साइकिल चला रहा है।

इससे पहले रविवार को एक वीडियो सामने आया था जिसमें बच्चा अपने पिता के साथ बुरहानपुर के ददतलाई चौकी जाते दिख रहा है। इतने छोटे बच्चे को आया देख थाना प्रभारी प्रियंका नायक हैरान थी। उन्होंने कागज-कलम लेकर बच्चे की पूरी शिकायत लिखी।

वीडियो में बच्चे दावा कर रहा है कि उसकी मां ने उसकी कैंडीज चुराई हैं। वहीं, नायक ने बच्चे की पूरी शिकायत लिखने के बाद जब उससे दस्तखत करवाए तो, तीन साल के मासूम ने कुछ आड़ी-तिरछी रेखाएं खींच दीं। वहीं, बच्चे के पिता का कहना है कि वह नहाने के बाद माथे पर काला टीका नहीं लगाना चाहता था, जिसे लेकर उसे मां से डांट पड़ी। इसके बाद बच्चा मां के खिलाफ शिकायत करने की जिद करता रहा तो, इसलिए पिता उसे नजदीकी पुलिस चौकी ले गए।

बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को वीडियो कॉल करके बच्चे से पूछा कि वह क्या चाहता है और साथ ही उसे दिवाली पर चॉकलेट और साइकिल भेजने का वादा किया। कुछ पुलिसकर्मियों ने बाद में लड़के को सामान दिया और उसे बताया कि मंत्री ने इसे बच्चे को उपहार के रूप में भेजा है।

बुरहानपुर के एसपी राहुल कुमार ने कहा कि उन्होंने बच्चे के पिता से बात की जिन्होंने कहा कि बच्चा पुलिस से प्रभावित था और उनके बारे में जानने को उत्सुक था। एसपी ने बच्चे को दिलासा देने और यह संदेश देने के लिए महिला पुलिस अधिकारी की सराहना की कि कोई भी बिना किसी डर के थाने जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News