शौचालय बनवाने के लिए सरपंच-सचिव ने खुदवाए गड्ढे, 3 साल के मासूम की डूबने से मौत

Sunday, Aug 04, 2019-02:44 PM (IST)

दमोह: शनिवार को एक तीन साल के मासूम की सैप्टिक टैंक में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत बने शौचालय के गड्ढे में अचानक उसका पैर फिसलने के कारण वह गड्ढे में गिर गया। घटना के बारे में पता चलते ही स्थानीय लोग पहुंचे और मासूम का शव गड्ढे से बाहर निकालकर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस मामले में सरपंच और सचिव की बड़ी लापरवाही सामने आई है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Damoh News, Pathariya, Child, septic tank, drowning, Prime Minister Clean India, toilets

दरअसल मामला दमोह के पथरिया जनपद के ग्राम पंचायत सेमरा लोधी का है। जहां चंद्रभान अपनी मां के साथ घर में अकेला था और बाहर खेल रहा था। तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत के अंतर्गत बनी शौचालय के गड्ढे में गिर गया। जिसके बाद उसकी मां और परिजनों ने काफी तलाश की। लेकिन जब मासूम कहीं नही मिला तो उन्होंने अपने घर के आंगन में बने शौचालय के गड्ढे में झांककर देखा तो मासूम का शव तैर रहा था। सूत्रों से पता चला है कि सरपंच-सचिव ने शौचालय में सीट लगवाने की जगह पत्थर के टुकड़े रखवा दिए थे, जिस पर बैठ कर बच्चा शौच करते समय फिसल कर गिर गया और उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News