नए साल की पूर्व संध्या पर पंचायत सचिव कार्यालय अटैच, गंभीर वित्तीय अनियमितता के चलते तगड़ा एक्शन
Wednesday, Dec 31, 2025-10:23 PM (IST)
सिंगरौली(अंबुज तिवारी): सिंगरौली में एक बड़ी कार्रवाई हुई है। सिंगरौली में पंचायत सचिव को जिला पंचायत कार्यालय में अटैच कर दिया है। दरअसल सिंगरौली जिले की देवसर जनपद पंचायत में आने वाली ग्राम पंचायत बकहुल में हुई वित्तीय अनियमिताओं की शिकायत के लिए जिला सीईओ ने जांच दल गठित किया है.

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जगदीश कुमार गोमे ने 31 दिसंबर को आदेश जारी कर बकहुल सचिव रमेशचंद्र जायसवाल को शिकायत की जांच पूरी होने तक जिला पंचायत कार्यालय में अटैच कर दिया है.साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत के सभी दस्तावेज ग्राम रोजगार सहायक को सौंपने का निर्देश सचिव को दिया है.
ग्रामीणों ने सचिव की शिकायत 22 तारीख को कलेक्टर गौरव बैनल से भी की थी.सचिव पर ग्रामीणों ने कार्यों में भ्रष्टाचार के साथ साथ भेदभाव पूर्ण काम करने का आरोप लगाया है. पंचों के साथ ग्रामीणों ने जिला सीईओ से मामले को शिकायत कर सचिव को पंचायत से हटाने की मांग की है.

