बिजली की तारों से लटकते हुए मिले 4 शव, इलाके में मचा हड़कंप

Monday, Sep 09, 2019-01:14 PM (IST)

टीकमगढ़: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में आज सुबह 4 युवकों के शव बरामद हुए। चारों शव बिजली की तारों से चिपके पड़े थे। आशंका जताई जा रही है कि तारों की चोरी करते समय करंट लगने से यह हादसा हुआ। सूचना के बाद मौके पर पहुंंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, टीकमगढ़ के जतारा क्षेत्र स्थित ग्राम कंचनपुरा में चार युवकों के शव तारों से लटकते देख इलाके में हड़कपं मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत मोहनगढ़ थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना के तुरंत बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

PunjabKesari

घटनास्थल की जांच करने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुन्ना लाल चौरसिया ने बताया कि चार मृतकों में से एक मृतक की पहचान गोकुल कुशवाहा के रुप में हुई है जो उसी गांव का रहने वाला है। प्रथम दृष्टि में मामला बिजली की तारों की चोरी से जुड़ा हुआ लगता है। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News