सीबीआई की 4 टीमों ने की मुरैना के 8 नर्सिंग कॉलेजों की जांच, खंगाले दस्तावेज

Friday, Aug 02, 2024-01:18 PM (IST)

मुरैना ( रोहित शर्मा) : हाईकोर्ट के आदेश पर कागजों में संचालित नर्सिंग कॉलेजों की जांच कर रही सीबीआई की 4 टीमें गुरुवार को मुरैना पहुंची। इस दौरान इन टीमों ने जिले भर के आठ से अधिक नर्सिंग कॉलेजों पर पहुंचकर वहां सेटअप, बिल्डिंग सहित दस्तावेज खंगाले।

PunjabKesari

सीबीआई टीम गुरुवार सुबह मुरैना आई। तकरीबन 15 से 20 लोगों की टीम ने मुरैना जिला मुख्यालय पर आमद देने के बाद स्थानीय प्रशासन से संपर्क कर मदद के लिए पटवारियों-आरआई को साथ लिया। सीबीआई की टीमों ने ग्वालियर रोड पर केएस स्कूल के पीछे स्थित पीएन स्कूल ऑफ नर्सिंग कॉलेज, गंज रामपुर में स्थित जय मां वैष्णोदेवी नर्सिंग कॉलेज सहित 7 से 8 कॉलेजों में पहुंचकर जांच-पड़ताल की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News