शराब के नशे में ASI का हंगामा! ड्यूटी पर तैनात आरक्षक से छीनी राइफल, मुरैना में बड़ा बवाल
Wednesday, Jan 14, 2026-10:54 AM (IST)
मुरैना। (रोहित शर्मा): मध्य प्रदेश के मुरैना की पांचवीं वाहिनी बटालियन में पुलिस की गरिमा को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां शराब के नशे में धुत सहायक उप निरीक्षक (ASI) देवेंद्र भदौरिया ने क्वार्टर गार्ड की ड्यूटी पर तैनात आरक्षक रवि के साथ जमकर हंगामा किया और उसकी राइफल छीनने की कोशिश की।
जानकारी के मुताबिक, घटना के समय आरक्षक रवि क्वार्टर गार्ड पर तैनात था। इसी दौरान नशे की हालत में पहुंचे ASI देवेंद्र भदौरिया ने बिना पहचान बताए परिसर में प्रवेश करने की कोशिश की। ड्यूटी के नियमों के तहत जब आरक्षक ने उनसे परिचय पत्र दिखाने को कहा तो ASI भड़क गया और गाली-गलौज शुरू कर दी।
आरोप है कि ASI ने आवेश में आकर आरक्षक से उसकी सरकारी राइफल छीनने का प्रयास किया। हालांकि, आरक्षक रवि ने सूझबूझ दिखाते हुए किसी तरह राइफल को बचा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
घटना के बाद आरक्षक रवि ने कोतवाली थाना मुरैना में ASI देवेंद्र भदौरिया के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

