नगर निगम व मत्स्य विभाग सवालों के घेरे में, तालाब में एक साथ मरी 40 हजार मछलियां

Friday, Feb 15, 2019-02:05 PM (IST)

इंदौर: जिले के प्रसिद्ध लसूड़िया मोरी तालाब में नगरनिगम व मछली पालकों की लापरवाही के चलते 40 हजार से ज्यादा मछलियों को जान गवानी पड़ी। इतनी अधिक मछलियों के एकाएक मरने के कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सके हैं। तालाब के पानी की जांच के बाद ही मछलियों के मरने के असली कारण स्पष्ट होंगे।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, तालाब से बदबू आने के बाद निगम अफसरों ने मरी हुई मछलियों को निकलवाकर फिकवाया है। क्षेत्र के लोग तालाब में किसी तरह का केमिकल, घासलेट डाले जाने के कारण मछलियों की मौत का कारण बता रहे हैं। वहीं मछली पालक व मत्स्य विभाग के अफसर का कहना है कि तालाब में जा रहा ड्रेनेज का पानी इसके लिए जिम्मेदार है। गौरतलब है कि इसके पूर्व बिलावली तालाब व हाल ही में खजराना तालाब में मछलियों के मारे जाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Related News