यात्रियों को लिए खुशखबरी : ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस में जुड़ेंगे 5 अतिरिक्त कोच
Monday, Sep 09, 2024-05:45 PM (IST)
भोपाल : मध्यप्रदेश के भोपाल और ग्वालियर स्टेशन के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस में रेलवे ने 09 सितंबर से अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने आज बताया कि आगामी त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा और प्रतीक्षा सूची को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 12198 / 12197 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस में 09 सितंबर से 31 दिसंबर तक सामान्य श्रेणी के 05 अतिरिक्त कोच अस्थायी रूप से लगाने का निर्णय लिया गया है। इस गाड़ी में अब कुल 21 कोच होंगे, जिसमें 16 सामान्य श्रेणी, 1 वातानुकूलित कुर्सीयान, 2 द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान और 2 एसएलआरडी कोच हैं।