नरसिंहपुर में मकर संक्रांति पर नर्मदा में स्नान करने गए एक ही परिवार के 5 बच्चे डूबे, 3 को बचाया, 2 बच्चे लापता

Wednesday, Jan 15, 2020-07:19 PM (IST)

नरसिंहपुर: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा क्षेत्र में नर्मदा नदी में मकर संक्रांति पर स्नान करने गए एक ही परिवार के 5 बच्चे डूब गए, जिनमें 3 को बचा लिया गया और 2 लापता हैं। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बच्चों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गाडरगारा क्षेत्र भौरझिर गांव के समीप नर्मदा नदी के लिंगा घाट पर चार लड़के-लड़कियां स्नान करने गए थे। नदी में पानी गहरा होने की वजह से वह नीचे चले गए और डूबने लगे। घाट पर स्नान कर रहे दूसरे लोगों ने डूबते 3 बच्चों को किसी तरह से बचा लिया, लेकिन एक लड़का अभिराव कौरव (19) और लड़की रितु (8) डूब गईं, जिनका पता नहीं चल सका है। पांचों बच्चे एक ही परिवार के बताए गए हैं। दोनों बच्चों की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ली गई है। सभी बच्चे भौरझिर गांव के रहने वाले हैं।

PunjabKesari

वहीं घटना की सूचना मिलने पर गाडरवारा से पुलिस और अधिकारियों का दल मौके पर पहुंच गया है। इससे पहले सूचना देने के दो घंटे बाद गोताखोर मौके पर पहुंच सके, जिससे लापता बच्चों की खोजबीन में भी देरी हुई। स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर बच्चों को तलाशने की कोशिश की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News