मऊगंज में स्कूल ऑटो पलटा: 10 बच्चे घायल, 2 की हालत गंभीर, नशे में था ड्राइवर, परिजन भड़के, चक्काजाम!
Thursday, Dec 11, 2025-12:54 PM (IST)
मऊगंज। (गोविंद सिंह): ज़िले के शाहपुर थाना क्षेत्र में गोरमा नदी के पास बड़ा हादसा हो गया। महावीरन पब्लिक स्कूल का तेज़ रफ्तार और ओवरलोडेड ऑटो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के समय ऑटो में क्षमता से कई गुना अधिक 35 बच्चे सवार थे।
हादसे में 10 बच्चे घायल हुए, जबकि 2 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी बच्चों को पहले हनुमना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल बच्चों को रीवा रेफर कर दिया गया।
परिजनों का आरोप — ड्राइवर नशे में था, बच्चों के साथ अंडों की खेप भी लदी थी
हादसे के तुरंत बाद गुस्साए परिजनों ने चक्काजाम कर स्कूल प्रबंधन और प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी की। परिजनों का कहना है कि—
ऑटो चालक नशे में था

बच्चों के साथ वाहन में अंडों की खेप भी भरी हुई थी
इतनी बड़ी घटना के बाद भी स्कूल प्रबंधक मौके पर नहीं पहुंचे
स्कूल लंबे समय से ओवरलोडिंग और लापरवाही कर रहा है
स्थानीय लोगों ने मौके पर फंसे बच्चों को बाहर निकालकर बोलेरो से अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस की समझाइश के बाद जाम खत्म
चक्काजाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। समझाइश के बाद परिजनों ने जाम खोला। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और ड्राइवर व स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की बात कही है।
माता-पिता की मांग — स्कूल प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई हो
घटना से आक्रोशित परिजन स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही का हवाला देते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

