10 लाख रुपए की 5 हजार लीटर शराब नष्ट, झंडा स्थित डम्पिंग यार्ड में हुई कार्रवाई

Thursday, Sep 21, 2023-01:26 PM (IST)

छिंदवाड़ा(साहुल सिंह): छिंदवाड़ा में आज जिला प्रशासन, पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने लाखों रुपये की हज़ारों लीटर शराब नष्ट की। उक्त सभी अधिकारियों के सामने नगरनिगम के झण्डा स्थित ठोस अवशिष्ट प्रबंधन केंद्र में हुआ। इस कार्रवाई में विभिन्न न्यायालयों से निराकृत हुए आबकारी के 907 मामलों की कुल पांच हज़ार लीटर शराब पर जेसीबी चलाकर उसे विधिवत नष्ट किया गया। नष्ट की गई शराब का अनुमानित मूल्य दस लाख रुपये है। यह कार्रवाई एसडीएम सुधीर जैन की अध्यक्षता में गठित कमेटी के समक्ष की गई।

PunjabKesari

इस दौरान ज़िला आबकारी अधिकारी अजीत एक्का, डीएसपी अमन मिश्रा, एडीईओ अमिताभ त्रिपाठी,बीएल उईके, आबकारी उपनिरीक्षक अर्चना घोरमारे और जीत सिंह धुर्वे सहित अन्य आबकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News