राजस्थान से MP में सप्लाई हो रही शराब! माफिया के सामने फेल हो रहा आबकारी विभाग

2/27/2021 5:42:00 PM

रतलाम(समीर खान): रतलाम जिले की  ताल पुलिस के हाथ एक बार फिर से बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां गांव गुड बेली में शराब माफियाओं के खेत पर बनी टापरी में से दबिश देकर अंग्रेजी रॉयल्स क्लासिक व्हिस्की की 6 पेटी जब्त की। यह शराब राजस्थान से लाई गई बताई जा रही है।

PunjabKesari

दबिश देने पहुंची पुलिस के हाथ एक शराब तस्कर मौके से हत्थे चढ़ गया। वही दूसरा फरार हो गया  पुलिस फरार हुए आरोपी की तलाश में जुटी  पुलिस ने मामला विवेचना में लेकर प्रकरण दर्ज किया ।

PunjabKesari

सोचने वाली बात है कि आखिर कैसे मध्यप्रदेश और राजस्थान के बॉर्डर को पार कर यह शराब माफिया कैसे  पार करते हुए राजस्थान की व्हिस्की रॉयल नाम से जो पाउच की शराब मिल रही है। वह बेधड़क होकर ताल आलोट क्षेत्र में फैला रहे हैं। धीरे - धीरे मध्य प्रदेश आबकारी विभाग की अंग्रेजी व देशी शराब इस राजस्थान रॉयल्स क्लासिक व्हिस्की के सामने फेल होती हुई दिखाई दे रही है जैसे कि आबकारी विभाग भी तस्करों की आंखमिचोली के आगे फेल होता हुआ दिखाई दे रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News