दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

Saturday, May 11, 2019-08:15 AM (IST)

ग्वालियर: जिले में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 7 लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब डबरा के रहने वाला परिवार मारुति वैन से मेंहदीपुरा बाला जी के दर्शन करके लौट रहा था। रास्ते में सिरोल के मेहरा टोला नाका के पास आगरा -झांसी हाइवे के पास इनकी गाड़ी दो ट्रकों की चपेट में आ गई और 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं। हादसे के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, पीड़ित परिवार डबरा के मांगीलालजी का था। सभी लोग मारुति वैन में सवार थे और धार्मिक स्थान के दर्शन करके वापस आ रहे थे। रास्ते में इनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी एकदम पिचक गई और उसमें सवार 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Related News