ऑटो चालक की एक गलती लील गई अनमोल जिंदगियां, बागेश्वर धाम के दर्शन से पहले सड़क हादसे में 7 की मौत

Tuesday, Aug 20, 2024-12:17 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले में बागेश्वरधाम दर्शन करने जा रहे दर्शनार्थियों से भरी टैक्सी और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं, 2 ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। 4 गंभीर घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। घायलों और मृतकों में बच्चे और बूढ़े शामिल हैं। वहीं मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। मरने वालों में ऑटो ड्राइवर- प्रेम नारायण कुशवाहा, जनार्दन, मनु श्रीवास्तव, नन्हे, गोविंदा, लालू, और डेढ़ साल का अंशिका है। जो सभी उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के रहने वाले हैं।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक घटना NH 39 की तड़के सुबह 5 बजे कदारी के पास की बताई जा रही है। जहां छतरपुर रेलवे स्टेशन से सवारी लेकर बागेश्वर धाम जा रही टैक्सी क्रमांक UP 95 AT 2421 और ट्रक PB 13 BB 6479 में जोरदार टक्कर हो गई। TEXI सवारी पासिंग से 4 गुना ज्यादा लोड थी।

कयास यह भी लगाये जा रहे हैं कि ट्रक के जोरदार ब्रेक लगाने से पीछे चल रही टैक्सी टकरा गई और यह भी कयास हैं कि ड्राइवर को झपकी आ गई होगी। सिविल लाइन TI वाल्मिक चौबे के मुताबिक 12 श्रद्धालु ऑटो से बागेश्वर धाम जा रहे थे। इसी दौरान आगे जा रहे ट्रक से पीछे चल रही टैक्सी टकरा गई।

PunjabKesari

वहीं घटना और मामले की जानकारी लगाने पर छतरपुर एसपी अगम जैन मौके पर पहुंचे वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 5 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई थी, 2 ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है, तो वहीं घायलों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News