दिवाली का विरोध करने वालों के लिए बागेश्वर सरकार ने फोड़े 10 सुतली बम, बोले- सबका जीवन जगमगाता रहे

Friday, Nov 01, 2024-12:06 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : सिद्ध पावन भूमि बागेश्वर धाम के पीठ आदेश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रोशनी के पर्व दिवाली की समूह से देशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस तरह से दिवाली से समूचा जगत जगमगा रहा है, उसी तरह सबके जीवन में उजाला बना रहे, सबका जीवन जगमगाते रहे। उन्होंने इस अवसर पर खूब आतिशबाजी की और कम से कम 10 सुतली बम फोड़े।
PunjabKesari

PunjabKesari

महाराज श्री ने पहले ही कहा था कि जो हमारे सनातन त्योहारों का विरोध करेंगे उनके नाम के सुतली बम जरूर फोड़े जाएंगे। उन्होंने कहा कि जितनी चिंता देश में फैल रहे प्रदूषण के बारे में अन्य लोगों को है उतनी चिंता हमें भी है क्योंकि हमारा यह देश है।

PunjabKesari

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कुछ लोग हमारे सनातन त्योहारों का विरोध करते हैं। दिया जलाने से बेहतर गरीबों में तेल बांटने की बात पर उन्होंने कहा कि बकरीद में कुर्बानी के नाम पर जो हिंसा होती है उसे भी रोका जाना चाहिए।

PunjabKesari

उन्होंने कहा हमारा मकसद किसी की धार्मिक भावना को प्रभावित करना नहीं है लेकिन हम अपने धर्म के पक्के हैं। जब कोई हमारे धर्म का विरोध करेगा तो हम पूरी ताकत से उसका जवाब देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News