खरगोन ब्लास्ट केस में अब तक 7 लोगों की मौत, इलाज के दौरान इन लोगों ने तोड़ा दम
Sunday, Oct 30, 2022-03:34 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): खरगोन के अंजन गांव में दीपावली के दिन पेट्रोल-डीजल टैंक में ब्लास्ट होने से 5 लोगों की मौत हो गई। इसमें एमवाय अस्पताल में उपचाररत अनिल की सुबह मौत हुई। फिर उसके पिता नत्थू सिंह, हीरालाल, मनु सिंह और कन्हैया सिंह की मौत हो गई। इस तरह शनिवार को एक-एक कर 5 लोगों ने दम तोड़ दिया।
अब तक 7 लोगों की मौत
इससे पहले रंगू उर्फ गुडिया की मौके पर मौत हुई थी, जो जलकर कंकाल हो गई थी। फिर दूसरी मौत उसकी ममेरी बहन नीरा की उपचार के दौरान हुई थी। अब तक इस मामले में 7 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से कन्हैया को छोड़कर सभी आपस में रिश्तेदार हैं।