भोपाल में कोरोना के 797 मामले आए सामने, इतने लाख लोगों को लगा टीका

3/16/2021 12:37:05 PM

भोपाल: कोरोना वायरस की दूसरी लहर से मध्यप्रदेश का बुरा हाल होता दिख रहा है। इन बढ़ते मामलों को लेकर राज्य में सोमवार को और 1.90 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन के टीके लग चुके हैं। बात की जाए भोपाल की तो 1 लाख 23 हजार 952 लोग टीका लगवा चुके हैं। वहीं दूसरी ओर इंदौर में 1 लाख 61 हजार 647 लोगों को टीका लग चुका है। तीसरे चरण पर जबलपुर में 78 हजार 782 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। रीवा में 60 हजार 77 लोगों ने टीका लगाया जा चुका है। बताया जा रहा है कि अब तक 60 से ज्यादा वर्षीय के लोग 5 लाख 11 हजार 991 और 45 से 60 वर्षीय के गंभीर बीमारियों वाले 67 हजार 432 लोग टीका लगवा चुके हैं। इंदौर और भोपाल के साथ-साथ कई और 16 जिलों में यह आंकड़ा 30-30 हजार से पार पहुंच गया है। अधिकांश जिलों में तो इनकी संख्या एक हजार भी नहीं पहुंच पाई है।

बताया जा रहा है कि प्रदेश में सभी जगह युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। बावजूद इसके इन जिलों में , अलीराजपुर, अनूपपुर, अशोकनगर,  छतरपुर, दमोह, दतिया, बालाघाट, बड़वानी, भिंड, बुरहानपुर डिंडोरी, खंडवा, गुना, हरदा, होशंगाबाद, झाबुआ, कटनी, मंडला, पन्ना, रायसेन, रतलाम, , मंदसौर, मुरैना, नीमच सीहोर, शिवनी, शाजापुर, सीधी, सिंगरौली, रीवा, टीकमगढ़, उमरिया, और विदिशा में यह संख्या अभी 1 हजार तक नहीं पहुंच पाई है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News