बड़वानी में 9 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आने से मचा हड़कंप, 1 स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल

4/8/2020 6:23:23 PM

बड़वानी(संदीप कुशवाहा): बड़वानी जिले के सेंधवा में 9 ओर लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कप मच गया। अब तक जिले में 12 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जिनमें 1 स्वास्थ्यकर्मी शामिल है। जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले पिछले 4 दिनों से पहले ही कर्फ्यू लगा दिया गया है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, बड़वानी जिले के सेंधवा में एक वृद्ध की मौत के बाद उसके 3 परिजनों में कोरोना पाया गया था। जिसके बाद प्रशासन ने तुरंत उनके संपर्क में आए अन्य लोगों के सेंपल जांच के लिए भेजे थे। ये वो संदिग्ध लोग हैं जो पहले से आइसोलेट है आज करीब 9 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें एक स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल है। प्रशासन अब इनको जहां उचित उपचार के लिए इंदौर रेफर करने की बात कर रहा है वहीं इनके संपर्क में आये अन्य लोगों को चिन्हित कर आईसुलेट करने की भी तैयारी में लग गया है। बता दे के सेंधवा में 3 पॉजिटिव पाए जाने के बाद पिछले 4 दिनों से शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है और उन तीन लोगों के संपर्क में आये लोगों की छानबीन की जा कर संदिग्ध लोगों के सेंपल भेजे जा रहे है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News