दमोह में मतदान केंद्र पर 90 साल की बुजुर्ग महिला की मौत
Wednesday, Jul 06, 2022-11:57 AM (IST)

दमोह: प्रदेश भर में आज निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। इसी बीच दमोह जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां मतदान केंद्र पर पहुंचीं 90 साल की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला चक्कर आने से बेहोश होकर जमीन पर गिरी लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बुजुर्ग महिला कमल रानी शहर के मागंज वार्ड 4 की रहने वाली थी। वह 9 बजे मतदान केंद्र नॉरबिट स्कूल में मतदान करने के लिए पहुंची थी। ईवीएम के नजदीक पहुंचते ही बटन दबाने से पहले उन्हें चक्कर आ गया और बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।