कुछ देर पहले चाय बनाकर पिलाई...फिर कमरे में जाकर लगा लिया फंदा...25 वर्षीय बेटी की मौत से सदमे में परिजन
Sunday, Feb 09, 2025-08:45 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_20_17_5395312831.jpg)
खरगोन (रामेश्वर बड़ोले) : बड़वाह में एक दुखद घटना सामने आई है। दशहरा मैदान में रहने वाली 25 वर्षीय फिजा उर्फ मुस्कान ने रविवार शाम को अपने घर में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। फिजा इंदौर से एमएससी की पढ़ाई पूरी कर चुकी थी। घटना के दिन के दोपहर करीब 2 बजे की है। घर पर मेहमान आए थे, जिन्हें फिजा ने खुद अपने हाथों से चाय बनाकर पिलाई। इसके बाद वह खाना खाकर अपने कमरे में चली गई। शाम लगभग 4 बजे जब उसका भाई शोएब कमरे में गया, तो उसने देखा कि फिजा ने छत पर पाइप से दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली है। परिजन तुरंत फिजा को बड़वाह सिविल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
फिजा के पिता डॉ असलम खान दशहरा मैदान में इलेक्ट्रो होम्योपैथी की प्रैक्टिस करते हैं। परिवार के अनुसार फिजा ने यह कदम क्यों उठाया, इसकी कोई जानकारी नहीं है और वे इस घटना से गहरे सदमे में हैं। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है।