अस्पताल में प्रसव के दौरान मां-बच्चे की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टर पर लगाए लापरवाही के आरोप

Saturday, Jun 21, 2025-05:28 PM (IST)

खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शनिवार को प्रसव के दौरान मां और नवजात बच्चे की मौत हो गई है। मां और बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मृतक महिला के पति गणेश ने डॉक्टरों और स्टाफ पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाए हैं। उन्हें कहा हम से दो बार खून मांगा गया हमने लाकर दिया लेकिन फिर भी मेरी पत्नी और बच्चे को नहीं बचाया गया। मेरा एक ओर छोटा सा बचा है अब उसका क्या होगा। 

विरोध करते हुए नवजात बच्चे का शव हाथ में लेकर परिजन अस्पताल के परिसर में ही बैठे गए। इस दौरान परिजनों का रो-रो के बुरा हाल हो गया। मृतक दर्गाबाई को बुरहानपुर जिले के नेपानगर से खंडवा रेफर किया गया था। 

PunjabKesariडॉक्टरों का कहना है कि महिला की हालत भर्ती से पहले ही नाजुक थी ,उसके शरीर में 6 पॉइंट खून था, पीलिया की भी शिकायत थी। हमने मां ओर नवजात को बचाने की पूरी कोशिश की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News