स्पा सेंटर में चल रहा था जिस्मफरोशी का बड़ा खेल, आपत्तिजनक हालत में 3 लड़के और 4 लड़कियां गिरफ्तार
Monday, Mar 28, 2022-12:30 PM (IST)

कटनी(संजीव वर्मा): कटनी में स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। रविवार की रात पुलिस ने एक स्पा सेंटर से 4 लड़कियां, 3 लड़के आपत्तिजनक हालत में मिले, जिन्हें पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
लंबे समय से जनचर्चा है कि स्पा सेंटर में अनैतिक कार्य चल रहे है। जिसको लेकर पुलिस ने रविवार की रात गंभीरता बरतते हुए शहर के 3 स्पा सेंटर में रेड की। सीएसपी शालिनी परस्ते के नेतृत्व में बनाई गई टीम ने माधव नगर थाना अंतर्गत गोल्डन स्पा सेंटर, ज़रा स्पा सेंटर तथा एंजिल स्पा सेंटर में एक साथ छापा मार कार्यवाही की गई। इस रेड में एंजिल स्पा सेंटर में 4 लड़कियां व 3 लड़के आपत्तिजनक हालत में मिलने पर पुलिस ने तत्काल उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
सीएसपी शालिनी परस्ते ने बताया कि इस कार्यवाही में समान भी बरामद किया गया है, जिसे जांच में शामिल किया जाएगा। गौरतलब है कि लगभग डेढ़ माह पूर्व भी शहर के बरगवां स्टीट ओला सेंटर से 5 लड़के 5 लड़की, अवा स्पा सेंटर में 5 लड़के 4 युवती और ग्लैमर स्पा सेंटर से 3 लड़कियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की गई थी।