सागर में 40 बच्चों से भरी बस बेकाबू होकर पलटी, 1 की मौत, कई घायल मचा हड़कंप
Tuesday, Sep 27, 2022-02:07 PM (IST)

सागर: मध्य प्रदेश के सागर में स्कूली बच्चों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि बस चंद्रगांव के पास अनियत्रिंत होकर पलट गई। बस में करीब 40 बच्चे सवार थे। हादसे में कई बच्चों को गंभीर चोंटे आई। जिन्हें सागर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। जानकारी के मुताबिक, हादसा ड्राइवर की लापरवाही से हुआ। लापरवाह ड्राइवर फोन पर बात कर रहा था, तभी बस बेकाबू हो गई और हादसे का शिकार हो गई।