शेयर बेचने के नाम पर व्यापारी के साथ सवा करोड़ की धोखाधड़ी, बड़े मुनाफा का लालच देकर ठगा

Thursday, Jul 18, 2024-03:58 PM (IST)

भोपाल (विनीत पाठक) : राजधानी भोपाल में व्यापारी के साथ सवा करोड़ की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मामला राजधानी के कोहेफिजा थाने का है। जानकारी के मुताबिक कोहेफिजा थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यापारी रवि आडवाणी के साथ राकेश भाटिया, गौरव भाटिया, विवेक खमसेरा और नितिन पारेख नाम के व्यक्तियों ने BGIL कंपनी के शेयर बेचने के नाम पर एक करोड़ 25 लाख एक हज़ार रुपये अपने खातों में ट्रांसफर करवाये। चारों आरोपियों ने पीड़ित रवि आडवाणी से कहा था कि 15 दिनों के अंदर कंपनी के सवा करोड़ रुपये कीमत के शेयर ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। लेकिन समय बीतने के बाद भी जब पीड़ित को शेयर ट्रांसफर नहीं हुए तो उन्होंने दिल्ली स्थित कंपनी के दफ्तर में संपर्क किया।

इस दौरान आरोपी राकेश भाटिया, गौरव भाटिया विवेक खामसेरा और नितिन पारेख लगातार पूरी रकम वापस करने की बात कहते रहे। लंबे वक्त तक जब पीड़ित को उसके पैसे वापस नहीं किये गए तब पीड़ित ने कोहेफिजा थाने पहुंच कर पुलिस को पूरे मामले की शिकायत की है। कोहेफिजा पुलिस ने चारों आरोपियों पर धोखाधड़ी की धारा 420,406, 120 (B) के तहत जालसाजी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक चारों आरोपी पहले की इस तरह की धोखाधड़ी कर चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News