युवती से अभद्रता का वीडियो वायरल होने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष के खिलाफ FIR दर्ज, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी

Thursday, Jan 29, 2026-05:23 PM (IST)

सतना (अनुपम सिंह) : सतना जिले के नागौद भाजपा मंडल अध्यक्ष पुलकित टंडन और उसके साथी राजकुमार नामदेव के द्वारा युवती एवं उसकी मां के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ चुका है, इस मामले को लेकर आज महिला कांग्रेस नेत्री रश्मि सिंह सहित पीड़ित पक्ष एसपी ऑफिस पहुंचा और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की महिला कांग्रेस इस मामले पर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। महिला कांग्रेस ने गिरफ्तारी नहीं होने पर थाने का घेराव की चेतावनी दी।

PunjabKesari

दरअसल मंगलवार रात बीजेपी नेता पुलकित टंडन के मारपीट का एक वीडियो वायरल युवा जिसमें एक युवती के साथ मारपीट करते नजर आए थे। पीड़िता की माने तो  मंडल अध्यक्ष  के नौकर आर.के. नामदेव ने उसे फोन किया और पुलकित से बात कराई। पुलकित ने कहा- "पार्लर के लिए एक कस्टमर आया है, आकर मिल लो।" जब पीड़िता भाजपा नेता की ट्रेडिंग दुकान के गोदाम पहुंची, तो नौकर ने उसे अंदर भेज दिया। अंदर का नजारा देख वह सन्न रह गई। वहां कोई कस्टमर नहीं था, बल्कि पुलकित टंडन शराब पी रहा था।
पीड़िता ने बताया कि शराब पार्टी देख वह वापस लौटने लगी। इसी बात पर पुलकित भड़क गया। आरोप है कि पुलकित ने उसका हाथ पकड़कर उसे जमीन पर पटक दिया और गालियां देते हुए पीटने लगा। शोर सुनकर पीड़िता की मां और भाई वहां पहुंचे। जब भाई ने इस गुंडागर्दी का वीडियो बनाने की कोशिश की, तो नेता ने उसका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। बीच-बचाव करने आई मां के साथ भी मारपीट की गई, जिससे दोनों मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिसकी शिकायत पुलिस से की  है लेकिन पुलिस अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया।

PunjabKesari

बुधवार सुबह इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें आरोपी की करतूत कैद हो गई है। नागौद पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर भाजपा मंडल अध्यक्ष पुलकित टंडन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता  की धारा 296 (ए), 115 (2), 351 (3), 3 (5) एवं 324 (4) के तहत केस दर्ज कर लिया है। हालांकि, घटना के बाद से आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। जिसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर महिला कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और जल्द गिरफ्तारी की मांग की ,कांग्रेस ने चेतावनी भी दी कि आज साम तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ तो थाने का घेराव किया जाएगा हालाकि पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News