इंदौर में वाहन से कट लगने की बात पर दो युवकों ने दंपति के साथ की मारपीट ,वीडियो वायरल

Sunday, Dec 01, 2024-07:35 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में वाहन से कट लगने की बात पर एक दंपति के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है, यह पूरा मामला लसूड़िया क्षेत्र का है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। आपको बता दें यह पूरा मामला इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के बायपास का है। जहां एक दम्पति देवास से इंदौर आ रहे थे तभी दूसरे वाहन से कट लगने की बात को लेकर दो युवक दंपति से विवाद करने लगे मौक़े पर विवाद इस क़दर बढ़ गया कि दोनों युवकों ने दम्पति के साथ मारपीट शुरू कर दी।

PunjabKesari इसी बीच किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है, वीडियो में साफ़ नज़र आ रहा है कि एक युवक महिला को बेरहमी से मारपीट करता दिख रहा है। इस मामले में एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि बायपास की घटना है। जहां दम्पति के साथ मारपीट की गई और वीडियो वायरल होने के बाद मारपीट करने वाले दोनों युवक गोविन्द और योगेश दोनों मालवा के रहने वाले हैं मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले हैं पुलिस ने मारपीट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News