प्रधानमंत्री आवास निर्माण में देरी पूछी, तो सरपंच पति ने दलित महिला को सड़क पर बेरहमी से पीटा

Thursday, Oct 23, 2025-11:54 AM (IST)

निवाड़ी। (उमेश बिरथरे): मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। पृथ्वीपुर जनपद की मनेथा ग्राम पंचायत में सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार साहू ने एक दलित महिला के साथ बीच सड़क पर जमकर मारपीट की। पीड़िता शांति अहिरवार ने बताया कि आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर सरपंच प्रतिनिधि ने उससे 10 हजार रुपये लिए थे, लेकिन योजना का लाभ नहीं मिला। जब महिला ने अपने पैसे वापस मांगे, तो दबंग राजकुमार साहू ने गुस्से में सरेआम उसकी पिटाई कर दी।

PunjabKesariघटना का वीडियो किसी राहगीर ने बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। महिला ने मामले की शिकायत संबंधित थाने में दर्ज कराई है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि अब तक आरोपी सरपंच प्रतिनिधि के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

स्थानीय लोग प्रशासन से आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में कोई गरीब महिला इस तरह की ठगी और मारपीट का शिकार न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News