इंदौर पुलिस ने डॉक्टर के साथ 3 करोड़ की ठगी करने वाले 7 आरोपी पकड़े, पूछताछ में हुए कई खुलासे

Sunday, Mar 23, 2025-10:48 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में डॉक्टर के साथ 3 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया था। 7 आरोपियों को इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने पकड़ लिया है। फरियादी डॉक्टर ने क्राइम ब्रांच पहुंचकर मामले की शिकायत की थी की व्हाट्सएप के माध्यम से एक युवती से उसका संपर्क हुआ था। जिसने शेयर मार्केट में अच्छा मुनाफा देने के नाम पर वेब बुल नाम की एक वेबसाइट पर उनका अकाउंट रजिस्टर कराया था, फिर ट्रेडिंग करना शुरू कर दी थी। ट्रेडिंग में 2 बार प्रॉफिट भी हुआ जो उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया गया।

पीड़ित डॉक्टर को भरोसे में लेने के बाद आरोपियों ने अपना असली खेल शुरू कर दिया। उन्होंने डॉक्टर को ट्रेडिंग में पैसा इन्वेस्ट करा कर डबल मुनाफा उनके रजिस्टर अकाउंट पर शो करते रहे, लगभग 1 करोड़ रुपए के इन्वेस्टमेंट के बाद जब डॉक्टर ने पैसा निकालना चाहा तो वेबसाइट से वह पैसा विड्रॉल नहीं हो रहा था, इसके बाद कंपनी के कस्टमर केयर के नाम पर बैठे धोखाधड़ी करने वाले बदमाशों से डॉक्टर ने बात की तो हर बार एक नया बहाना बनाकर तकरीबन 3 करोड़ रुपए से ज्यादा अलग-अलग 103 अकाउंट में बदमाशों ने डॉक्टर से ट्रांसफर करा लिए। 

PunjabKesariजिसमें इंटरनेशनल सिक्योरिटी ,इतनी मोटी रकम पर भारत सरकार को देने वाला टैक्स सहित तमाम अन्य बहाने बनाकर इतनी बड़ी राशि डॉक्टर से ट्रांसफर करवा ली गई। 7 आरोपियों को पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है। डॉक्टर के 3 करोड़ रुपए की राशि अलग-अलग अकाउंट में भेजी गई है। जिन्हें क्राइम ब्रांच ने फ्रीज करवा दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News