शहडोल पुलिस ने नशीली दवाओं के साथ नशे का कारोबार करने वाले 8 आरोपी पकड़े, पूछताछ में हुए कई खुलासे

Friday, Mar 21, 2025-12:23 PM (IST)

शहडोल। (कैलाश लालवानी): मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले के दो थानों, कोतवाली और धनपुरी पुलिस ने मिलकर दबिश देकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन और नशीली सीरप जब्त की हैं। इस कार्रवाई में 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और 8 नशे का कारोबार करने वालों को गिरफ्तार किया गया है। एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। 

PunjabKesariकोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए आरोपी राजधानी भोपाल से यात्री ट्रेन में प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन शहडोल लाकर नशेड़ियों को उपलब्ध कराते थे। इसी प्रकार धनपुरी थाना क्षेत्र में नशे का अवैध कारोबार करने वाले नशे के तस्कर अवैध क्वार्टर से नशीली सीरप की बिक्री करते थे ,जिन्हें धनपुरी पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News