इंदौर में धोखाधड़ी का अनोखा मामला,सीबीआई और क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर लाखों रुपए की ठगी
Wednesday, Dec 04, 2024-11:18 AM (IST)
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में कलेक्टर कार्यालय में चल रही जनसुनवाई में मंगलवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक व्यक्ति ने अपने साथ हुई लाखों की धोखाधड़ी की शिकायत कलेक्टर आशीष सिंह से की है,ओंकारेश्वर में आश्रम संचालित करने वाले मोहित आनंद ने बताया की कुछ समय पहले वो इंदौर के प्रसिद्ध रणजीत हनुमान मंदिर में दर्शन करने गए थे, तभी वहां कुछ लोग उन्हें मिले और उन्होंने अपने आपको सीबीआई और क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया,और गिरफ्तार करके खजराना स्थित एसीपी कार्यालय ले गए।
यहां पर उन्होंने मोहित को गंभीर मामले में फ़साने की धमकी दी और 6 लाख रूपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए यही नहीं 8 लाख रूपए के चेक पर भी हस्ताक्षर करवाए और मोहित की ही गाड़ी लेकर फरार हो गए,फरियादी ने इस मामले में कलेक्टर आशीष सिंह से मदद की गुहार लगाईं है। वहीं कलेक्टर आशीष सिंह ने भी इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है और इसकी जांच के लिए एसीपी को आदेश दिए हैं।
कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है की ये बेहद गंभीर विषय है इसकी बारीकी से जांच करवाई जाएगी। इंदौर में इन दिनों इस तरह के फ्रॉड की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं, बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं और वे लगातार इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहे हैं,अब देखना होगा की इंदौर पुलिस इस मामले में कब तक कार्रवाई करती है।