भिंड में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को लगी गोली ,हुई मौत

Monday, Oct 07, 2024-11:52 AM (IST)

भिंड। (देवेश चतुर्वेदी): मध्य प्रदेश के भिंड जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई है। घटना रविवार की है घर से युवक बाहर निकाला था और पड़ोसी के चबूतरे पर उसकी लाश मिली है युवक के बाएं हाथ के नीचे पसलियों में गोली का निशान है, आसपास के लोगों ने पड़ोसी के घर के बाहर बने चबूतरे पर मृत युवक को बेसुध हालत में लेटा हुआ देखा तत्काल लोगों ने युवक के परिजनों को इस बात की सूचना दी।परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

PunjabKesari घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी संजय कोच्छा और गोरमी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। युवक मजदूरी करता था और बिना बताए घर से निकला था यह घटना भिंड जिले के गोरमी थाना क्षेत्र में आने वाले मानपुरा की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News