धमतरी में धान चोरी के शक में युवक को गांव के कुछ लोगों ने पीट-पीट कर उतार दिया मौत के घाट ,जानिए पूरा मामला

Monday, Dec 23, 2024-04:21 PM (IST)

धमतरी। (पूनम शुक्ला): छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरूद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिरसिदा से हैरान करने व दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर सिरसिदा गांव के ही कुछ महिलाओं और गांव के ही 7 से 8 लोगों ने सिरसिदा गांव के रहने वाले तुलसीराम पटेल के घर में घुसकर उसके पुत्र कार्तिकेय पटेल उम्र 19 वर्ष,को धान चोरी के शक के इंजाम में घर से रात 2 बजे उठा कर, बाहर ले गए और बेरहमी से युवक कार्तिकेय को लात घूंसे से पीट - पीट कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं युवक के पूरे शरीर में चोट के गंभीर निशान बने हुए हैं। यह चोट को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह मारपीट कितना भयवाह रहा की 19 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

मृत युवक के पिता तुलसीराम पटेल और माता विद्या बाई पटेल ने बताया कि गांव की कुछ महिलाओं के द्वारा रात के 2 बजे घर में घुसकर जबरदस्ती घर में सो रहे बेटे कार्तिकेय को उठाकर जबरदस्ती बाहर ले जाकर उसे बेरहमी से मारपीट कर उसे मौत के घाट उतार दिया, वहीं पूरा गांव के लोग भी इस हादसे को तमाशा की तरह देखते रहे, लेकिन इस बीच कोई भी बीच बचाव करने नहीं आया, परिजनों के द्वारा  बेटे को बचाने का बहुत प्रयास किया गया। लेकिन सभी मारपीट करने वाले लोगों ने उन्हें घेर रखा था।

PunjabKesari वहीं इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है, परिजनों ने मौत के घाट उतारने वाले आरोपियों को सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग पुलिस प्रशासन से कर रहा है। बरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्यवाही जारी है। वहीं कुरूद एसडीओपी रागिनी मिश्रा ने कहा कि इस मारपीट में जो भी शामिल है, उसके ऊपर जांच कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, वहीं मृत युवक का शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News