धार में बदमाशों ने युवक को पीट-पीट कर उतार दिया मौत के घाट, जानिए पूरा मामला

Saturday, Dec 21, 2024-11:14 PM (IST)

धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में बदमाशों ने एक युवक को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया है, आपको बता दें कि मामला विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मांडव से सामने आया है। जहां अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की बेरहमी से मारपीट कर दी, युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।

युवक गुगली का रहने बाला था युवक का नाम निलेश पिता राव सिंह है। परिजनों के अनुसार निलेश नालछा स्थित एटीएम से पैसे निकालने के लिए घर से निकला था। इसी दौरान मांडव बस स्टैंड पर अज्ञात बदमाशों ने उसे घेर लिया और युवक के साथ जमकर मारपीट कर दी, हमले के दौरान निलेश की मौके पर ही मौत हो गई।

घायल युवक को परिजन धार अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार को सौंप दिया गया है। इस घटना के बाद युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने भी पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News