छिंदवाड़ा में मां और बेटे को कुल्हाड़ी मारकर जेवर लूटे, घायलों का इलाज जारी
Friday, Sep 27, 2024-04:10 PM (IST)
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में लावा घोघरी थाना क्षेत्र में घर में घुसकर लुटेरे ने महिला और उसके बेटे को कुल्हाड़ी मारकर घायल कर दिया और आभूषण लूट कर ले गया इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और घायल अवस्था में महिला को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना देर रात 3:30 बजे की है। सोमवती अपने 16 साल के बेटे विशाल के साथ घर में अकेली सो रही थी तभी अचानक दरवाजा तोड़कर बदमाश घर के अंदर घुस गया।
मां और बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। यहां रखे सोने चांदी के आभूषण भी ले गया है, घटना के बाद महिला ने अपनी सास को इसकी जानकारी दी जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी, महिला का कहना है कि उसका पति हैदराबाद में मजदूरी करता है। घर में वह अपनी सास और बेटे के साथ रहती है देर रात हुई इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और मामले की जांच कर रही है।