होशियारी मत मार, दुनिया बिगाड़ दूंगा - दुर्ग में जवान को धमकाने वाले पुलिसकर्मियों पर बवाल...

Monday, Sep 08, 2025-01:43 PM (IST)

दुर्ग। (हेमंत पाल): छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के अंतिम छोर स्थित मचानदूर गांव में पिछले ईद पर घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। एक तरफ आठ-दस पुलिसकर्मी, दूसरी ओर एक सेना अधिकारी परिवार — और बीच में खड़ा एक भगवा झंडा, जिसने प्रशासन और धर्म के बीच पुरानी आवाज़ों को जीवित कर दिया है।

झंडा हटाने की कोशिश पर परिवार में भूचाल

सेना में तैनात कौशल निषाद की छुट्टी के दौरान आरोप है कि पुलिसकर्मी उनके घर पर लगे भगवान राम का झंडा हटवाने पहुंचे। उनके साथ कथित अभद्रता की गई, कॉलर पकड़ा गया और धमकी भरे लहजे में कहा गया — “होशियारी मत मार, दुनिया बिगाड़ दूंगा।” किसान या सैनिक की नहीं, दूसरे धर्म की 'अनुमति' का फरमान परिवार पर थोपने वाली इस घटना ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया

बजरंग दल का आक्रामक रुख

मामले ने आकार लिया जब बजरंग दल संयोजक रवि निगम परिवार के समर्थन में सामने आए। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव में हिंदू परिवारों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है — जहाँ 40–50 मुस्लिम परिवारों के बीच सिर्फ दो हिंदू परिवार हैं।

उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट का घेराव किया, पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा और दोषी पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज करने, उन्हें निलंबित करने और कठोर कार्रवाई की मांग की।

PunjabKesariपुलिस की जवाबी कार्रवाई और जांच

दुर्ग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने मामले की गंभीरता स्वीकार की:

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो की वजह से आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश भेजी गई है.अवैध निवासियों की जांच शुरू कर दी गई है, और राजस्व विभाग को पत्र  लिखकर आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News