रीवा में आंगन में खेल रहे बच्चे को सांप ने काटा ,कुछ ही देर में हुई मौत
Saturday, Oct 12, 2024-09:35 AM (IST)
रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में आंगन में खेल रहे एक 7 साल के बच्चे को सांप ने काट लिया, परिजन तत्काल उसे एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल लेकर पहुंचे यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना शुक्रवार की है यह घटना बंदवार गांव की है बच्चे का नाम अभय साकेत था और अभय घर के अंदर आंगन में खेल रहा था।
इस दौरान अभय ने एक पत्थर उठाया उसके पास जहरीला सांप बैठा था। जब सांप ने उसे काटा तो बच्चा रोने लगा परिजन मौके पर पहुंचे और तत्काल बच्चे को अस्पताल ले गए, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पोस्टमार्टम के बाद बच्चे के शव को परिजनों को सौंप दिया है।