दतिया में करंट लगने से बुजुर्ग किसान की हुई मौत, खेत पर बिजली का तार जोड़ते समय हुआ हादसा..
Tuesday, Aug 20, 2024-09:17 AM (IST)
दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में किसान को करंट लग गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई, घटना सोमवार शाम की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है, यह घटना बड़ौनी थाना क्षेत्र की है आपको बता दें कि बड़ौनी क्षेत्र में रहने वाला किसान अपने खेत पर धान की फसल की रखवाली कर रहा था, इसी दौरान वह खेत पर बने कच्चे मकान पर पहुंचा और यहां पर बिजली का तार जोड़ रहा था तभी उसको अचानक करंट लग गया और उसकी मौत हो गई।
जब मृतक का भतीजा खेत पर पहुंचा तब मामले का पता चला तत्काल परिजनों को सूचना दी गई, इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी पूरे मामले की जानकारी दी गई, तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, इस घटना के बाद परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल है और पुलिस अभी मामले की जांच में जुट गई है।