पैसों के विवाद में दोस्त बना कातिल, जंगल में ले जाकर पेट्रोल डालकर जला डाला

Monday, Oct 13, 2025-08:58 PM (IST)

हरदा (राकेश खरका) : मध्य प्रदेश में हरदा के रहटगांव थाना क्षेत्र में अधजले शव की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने मामले मे सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि घटना को मृतक के दोस्त ने ही अंजाम दिया था और सारा विवाद पैसों को लेकर था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

PunjabKesari

दरअसल, बड़झिरी-बोबदा रोड पर 10 अक्टूबर की सुबह एक अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। सूचना पर थाना प्रभारी मनोज दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मर्ग कायम कर जांच शुरू की। नर्मदापुरम से एफएसएल टीम बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मृतक की पहचान बिछ्छापुर निवासी दयाराम मौर्य (54) के रूप में हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि उसकी हत्या कर शव को जलाया गया था।

PunjabKesari

हत्या के मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देशन में एसडीओपी टिमरनी आकांक्षा तलया के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी सलीम उर्फ सल्लाम पिता शब्बीर शाह निवासी लाइन पार टिमरनी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि मृतक से उसका पैसों का लेनदेन था। पैसे लौटाने के दबाव से तंग आकर उसने मृतक को जंगल ले जाकर डंडे से सिर पर वार कर हत्या की और पेट्रोल डालकर शव जला दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News