छिंदवाड़ा में एक युवती ने खाया जहर, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

Wednesday, Oct 02, 2024-01:59 PM (IST)

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा जिले में आने वाले बिछुआ में रहने वाली एक युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। युवती को अस्पताल ले जाया गया यहां पर उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 साल की पूजा अपने परिवार के साथ सोंसर में रहती थी, पूजा अपनी मां के साथ घर में अकेली थी पिता छोटी बहन को लेकर बाजार गए हुए थे इसी दौरान पूजा ने कपड़ों में रखने वाली जहरीली गोलियां खाली तत्काल उसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। 

यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रास्ते में पूजा ने दम तोड़ दिया था अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना के बाद लड़की के परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल है ,अभी पुलिस से पूरे मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News