इंदौर में युवती को आंख में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती कर भाग गए दोस्त

Friday, Mar 21, 2025-02:48 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक गोली कांड की घटना सामने आई है, गोली एक 24 वर्षीय युवती को लगी है। बताया जा रहा है कि कुछ युवक घायल युवती को अस्पताल में छोड़कर भाग गए हैं। जिसके बाद डाक्टरों ने युवती का इलाज शुरू किया और पुलिस को भी इस मामले की जानकारी दी,घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और युवती के बारे में जानकारी ली।

एसीपी ने बताया की गोली युवती की आँख में लगी है और उसकी हालात फिलहाल गंभीर बनी हुई है,पुलिस के मुताबिक़ घायल युवती का नाम भावना है और वह मूलरूप से ग्वालियर की रहने वाली है और पिछले कुछ वर्षों से इंदौर के महालक्ष्मी नगर में रहकर अपनी पढाई कर रही है। संभावना है की देर रात किसी ने युवती पर जानलेवा हमला किया और गोली उसकी आंख पर लगी है।

PunjabKesariइस दौरान युवती को अस्पताल छोड़कर फरार हुए युवकों की तलाश की जा रही है, फिलहाल पुलिस के द्वारा युवती के दोस्तों और रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि सबसे पहले पुलिस उन युवकों की तलाश में जुटी हुई है जो युवती को घायल अवस्था में अस्पताल में छोड़कर फरार हुए है, उनके गिरफ्तार होते ही पूरे मामले का खुलासा होने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News